पांच रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी…

द ब्लाट न्यूज़ । राजधानी के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में इजाफा किए जाने की योजना है। नई और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली कैंट व सराय रोहिल्ला पर रेलवे ओवर ब्रिज, एस्केलेटर आदि बनाए जाएंगे। योजना के तहत हाल ही में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुदंरीकरण कार्य पूरा किया गया है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अलग-अलग जिले के रेलवे स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। रेल यात्रियों की सहूलियत व आने वाले समय में यात्री संख्या में इजाफा होने के मद्देनजर ये कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा ढांचागत सुविधाओं में भी सुधार कार्य किया जाएगा। इन कार्यों के दिसंबर 2023 तक पूरा होने की संभावना है। इससे इन स्टेशनों पर करीब सात लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा।

पुरानी दिल्ली स्टेशन

यहां एग्जिक्यूटिव लॉन्ज, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, दो नए एफओबी, एक फूडकोर्ट बनाने की योजना है। फिलहाल स्टेशन परिसर पर सुंदरीकरण का काम पूरा हो गया है। चारदीवारी व छत पर थर्मेटिक पेंटिंग कराई गई है। स्टेशन परिसर में सड़क, हरित क्षेत्र का रखरखाव कार्य किया गया है। इसके अलावा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 10 एस्केलेटर बनाए जाने हैं, जिससे यात्रियों को आवाजाही में आसानी हो।

हजरत निजामुद्दीन

यहां भूतल पर नया बुकिंग दफ्तर और क्लॉक रूम बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां प्लेटफॉर्म नंबर 4, 5 और 8 पर लिफ्ट का काम चल रहा है। हाल ही में इस स्टेशन पर सराय काले खां की तरफ डिलक्स शौचालय बनाया गया है। दिव्यांगजनों के लिए अलग शौचालय बनाया गया है। एक नए फूटओवर ब्रिज का भी काम चल रहा है।

नई दिल्ली

इस स्टेशन पर नया सीसीटीवी रूम बनाया गया है। इससे स्टेशन परिसर में निगरानी रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा हाल ही में स्टेशन परिसर को मेट्रो स्टेशन तक जोड़ने वाले छह मीटर चौड़े स्काई वॉक का काम पूरा हुआ है, जिसे यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। वहीं, चार जगह लिफ्ट व एस्केलेटर बनाने का काम चल रहा है।

दिल्ली कैंट व सराय रोहिल्ला

दिल्ली कैंट स्टेशन का रेल भूमि विकास प्राधिकरण पुनर्विकास करेगा। स्टेशन के प्रथम तल पर विश्राम कक्ष तैयार किया जाएगा। इसमें यात्रियों को आराम करने के लिए सिंगल बेड या कैप्सूल बेड होंगे। यह वातानुकूलित होगा। इसके अलावा भूतल पर स्थित प्रतीक्षालय में अब 24 घंटे खुलने वाले खान-पान के स्टॉल लगाए जाएंगे। फिलहाल यहां 3 प्लेटफॉर्म पर शेल्टर का काम चल रहा है। हाल ही में सूचना देने के लिए 50 डिस्प्ले बोर्ड और 20 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। वहीं, सराय रोहिल्ला स्टेशन पर दो एस्केलेटर व एक लिफ्ट बनाई जानी है। यहां ट्रेन साफ करने के लिए ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट बनाया गया है।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …