द ब्लाट न्यूज़ । मिलेनियम सिटी के सेक्टर में आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने नए और पुराने गुरुग्राम के 24 सेक्टर में आवासीय और व्यावसायिक प्लाट की नीलामी की जाएगी। कोई भी व्यक्ति आवेदन करके ऑनलाइन बोली में भाग ले सकता है। इसमें रिहायशी के लिए 105 प्लॉट और व्यावसायिक के 116 प्लॉट हैं। रविवार तक ई-नीलामी में भाग लेने का अंतिम दिन था।
एचएसवीपी ने शहर के 24 सेक्टर में 221 प्लॉट निर्धारित किए हैं, जिनकी बोली की जाएगी। इनमें आवासीय प्लॉट की संख्या 105 और व्यवसायिक प्लॉट की संख्या करीब 116 हैं। काफी दिनों के बाद सेक्टर में जब्त किए आवासीय प्लाट की नए सिरे से प्लानिंग कर बोली के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। सेक्टर में प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक लोग 27 और 28 मई और सात जून को बोली दे सकते हैं। वहीं, 165 से लेकर 700 वर्ग मीटर के प्लॉट और 60 से 300 वर्ग मीटर के भूखंड पर दुकान, शोरूम आदि बनाया जा सकता हैं।
मिलने वाले पैसों से अधूरे विकास कार्य होंगे
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पिछले काफी समय से लोगों द्वारा आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट की नीलामी कराने की मांग की जा रही थी। मांग को पूरा करने के लिए कुछ प्लॉट की नीलामी कराई जा रही है। नीलामी से प्राधिकरण को करोड़ों रुपये की आय होगी। जो भी आय होगी, इससे कर्ज चुकाने से लेकर सेक्टर में अधूरे विकास कार्य कराए जाएंगे।
एचएसवीपी के संपदा अधिकारी-2 संजीव सिंगला ने बताया कि सेक्टर में खाली जमीनों से कब्जा हटाने के बाद नए सिरे प्लानिंग की गई। नीलामी से पहले पानी-सीवर सड़क आदि कार्य कराए गए हैं। अब यहां पर प्लॉट की नीलामी हो रही है।