सिविल सेवा परीक्षा में पहले पांच सफल अभ्यर्थियों में कौन…

द ब्लाट न्यूज़ । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2021 के सोमवार को घोषित परिणामों के अनुसार 685 सफल घोषित अभ्यर्थियों में पहले चार स्थानों पर महिलाओं के नाम आये हैं। इन चार में पहले स्थान पर सुश्री श्रुति शर्मा, दूसरे पर अंकिता अग्रवाल, तीसरे पर गामिनी सिंगला और चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा हैं। पांचवा स्थान उत्कर्ष द्विवेदी ने हासिल किया है।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार इनमें 244 सामान्य वर्ग के, 73 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के, 203 अन्य पिछड़ा वर्ग और 105 अनुसूचित जाति और 60 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी हैं। विज्ञप्ति में सफल अभ्यर्थियों के बारे में कोई और ब्योरा नहीं दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 की भारतीय सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने एक संदेश में कहा कि ये युवा अपने प्रशासनिक कैरियर का प्रारंभ ऐसे समय करने जा रहे हैं जो भारत की विकास यात्रा की कहानी का महत्वपूर्ण समय है और जब हम आजादी का अपना अमृत महोत्सव मना रहे हैं।
आयोग ने सिविल सेवा की परीक्षा 2021 की प्राथमिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित करायी थी जिसके परिणाम 29 अक्टूबर को घोषित किये गये थे। मुख्य परीक्षा सात से 16 जनवरी 2022 तक करायी गयी थी। इसके परिणाम 17 मार्च को घोषित किये थे और लिखित परीक्षा में चुने गये अभ्यर्थियों के साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण सात अप्रैल से 26 मई तक किये गये थे। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर सोमवार को जारी किये गये। मुख्य परीक्षा पहले स्थान पर आयीं श्रुति शर्मा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कालेज और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रा रही हैं। सुश्री शर्मा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से आवासीय कोचिंग से ली थी।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …