अवार्ड के बारे में नहीं सोचते हैं बॉबी देओल…

द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अवार्ड मिलने के बारे में नहीं सोचते हैं। बॉबी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये तीन दशक हो गये हैं। बॉबी देओल ने अपने सिने करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बॉबी देओल को उनके करियर में अधिक अवॉर्ड्स नहीं मिले हैं। बॉबी देओल ने कहा, ‘मैंने कभी अवॉर्ड्स के बारे में सोचा नहीं और यह बात मैंने अपना पापा से सीखी है। क्योंकि मेरे पापा इस इंडस्ट्री के एक बड़े स्टार रहे हैं, उनके बराबर हिट्स किसी ने नहीं दीं लेकिन उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं मिला। उनके लिए लोगों का प्यार ही अवॉर्ड था। जितना उन्हें प्यार मिला ऐसा किसी को नहीं मिला और यही सच्चा प्यार है। मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे अवॉर्ड मिले लेकिन जैसे लोगों ने मुझे प्यार दिया यही मेरे लिए बहुत बड़ा ईनाम है। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझे नैशनल अवॉर्ड नहीं मिला। मेरे भैया को मिले हैं नैशनल अवॉर्ड घायल और दामिनी के लिए। भैया ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें ये अवॉर्ड्स मिलेंगे। हमारा परिवार इतना सिंपल है कि इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचता है। अगर तारीफ मिलती है तो उससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता, चाहे अवॉर्ड मिले या नहीं।’

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …