-14 करोड़ से अधिक लोगों की जानकारी कंपनी ने बेची
-04 करोड़ रुपये का जुर्माना 2020 में लगाया था आयरलैंड ने
द ब्लाट न्यूज़ । माइक्रो ब्लागिंग कंपनी ट्विटर पर अपने उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता भंग करने के आरोप के बाद उसे 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना चुकाना पडेगा। अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग(एफटीसी) और न्याय विभाग (डीओजी)के मुताबिक, अकाउंट की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उपयोगकर्ताओं से ली गई जानकारी को ट्विटर ने विज्ञापनदाताओं के साथ साझा किया था। कंपनी अपने ऊपर लगे आरोपों को निपटाने के लिए जुर्माने की राशि का भुगतान करने पर अपनी सहमति जताई है। यह ऐसे समय में हो रहा है जब टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क द्वारा कंपनी के अधिग्रहण की योजना पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि ट्विटर पर अलग- अलग कारणों से कई बार पहले भी जुर्माना लग चुका है।
14 करोड़ से अधिक लोगों की जानकारी लीक
मई 2013 से सितंबर 2019 के बीच 14 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं ने अपने अकांउट को अधिक सुरक्षित करने के लिए कंपनी को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के साथ फोन नंबर या ईमेल पता साझा किए। मगर ट्विटर ने उपयोगकर्ताओं को बगैर जानकारी दिए यानी चोरी से इस जानकारी को विज्ञापनदाताओं को बेच दिया। बदले में ट्विटर को विज्ञापनदाताओं की तरफ से पैसे मिलें। यह नियमों का घोर उल्लंघन है। यूएस अटॉर्नी स्टेफनी हिंड्स ने कहा, जो उपयोगकर्ता अपने विवरण को किसी कंपनी के साथ साझा करते हैं, उन्हें यह जानने का अधिकार है कि उनके उस विवरण का इस्तेमाल विज्ञापनदाता अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कर रहे हैं या नहीं।
ट्विटर ने किया झूठा दावा
आयोग ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि ट्विटर ने झूठा दावा किया कि उसने यूरोपीय संघ और स्विटजरलैंड के साथ अमेरिकी गोपनीयता समझौतों का पालन किया है। कोई भी उपयोगकर्ता सेवा या उत्पाद से संबंधित कंपनियों को अपनी निजी जानकारियां भरोसे के साथ बताता है। लेकिन कंपनियां अपने फायदे के लिए इसका गलत उपयोग करते है। उपयोगकर्ताओं के जानकारी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए, इसको लेकर फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियों में कई बार विवाद भी हुआ है। साथ ही ऐसे मामले पहले भी कई बार सामने आए है, जिसमें इन कंपनियों ने विवरण का गलत इस्तेमाल किया गया। हालांकि ट्विटर ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह ग्राहकों की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए नई योजनाएं लाने पर विचार करेगा।