पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली बीजेपी कार्यालय से भरा हुंकार…

द ब्लाट न्यूज़ । देश की राजधानी दिल्ली में सियासी माहौल इन दिनों पूरी तरीके से गरमाया हुआ है। इस बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय 14 पंडित पंत मार्ग में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसमे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय पर्यटक राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली में रह रहे उत्तराखंडवासियों से सीधा संवाद किया. गौरतलब है कि उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण उप चुनाव हो रहे हैं। जिसमे खुद पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं। जिसके मद्देनजर दिल्ली में आयोजित की गए इस कार्यक्रम में पुष्कर सिंह धामी के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया गया और दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड के मतदाताओं से चंपावत में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ जीत दिलाने की अपील भी की गई. कुछ महीने पहले हुए उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अप्रत्याशित रूप से जीत मिली थी. ऐसा पहली बार हुआ था जब लगातार दूसरी बार किसी राजनीतिक दल को उत्तराखंड में पिछले 20 सालों में लगातार जीत मिली हो, लेकिन उत्तराखंड में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र से हार गए थे। जिसके बाद अब पुष्कर सिंह धामी पंचावत में हो रहे विधानसभा चुनाव से अपनी किस्मत आजमाने में जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली बीजेपी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत दिल्ली प्रदेश कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में जो इतिहास रचा गया है। उसका श्रेय सीधे तौर पर कार्यकर्ताओं को जाता है। जिनकी वजह से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार हमने जीतकर इतिहास रचा है और मुझे मुख्यमंत्री बनने का दायित्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा पर जो भरोसा जताया, उसपर हमारी सरकार खरा उतरने की कोशिश की है। हर वर्ग के लिए हमारी सरकार ने निर्णय लिया और हर क्षेत्रों में हमने मानदेय बढ़ाने का काम किया। आजीविका का संकट उत्तराखंड में आ चुका था जिसको हमने दूर करने का काम किया है। उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को लेकर हमारा पहले से ही मानना था कि आप नेता चुनावी पर्यटन के लिए आए हैं, जो चुनाव के बाद वापस चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का काम बाबा केदरनाथ के पास और 250 करोड़ रुपये का काम बद्रीनाथ के पास कार्य चल रहा है। ऋषिकेश से बद्रीनाथ का सफर सिर्फ छह घंटों का हो चुका है। आने वाला समय उत्तराखंड का होगा। बीजेपी न्याय पर विश्वास करती हैं ना की तुष्टिकरण की राजनीति पर। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा के पास आज ईमानदार नेतृत्व है। पुष्कर सिंह धामी वैसे नेता हैं जिन्हें आम जनता के दर्द का एहसास है।आम जनता चाहे वह युवा हो या फिर कोई भी वर्ग, उनके बीच एक साफ छवि के व्यक्तित्व के तौर पर श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी जगह बनाई है। इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करते हुए कहा कि जब एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनता है तो हर एक कार्यकर्ता के अंदर मुस्कुराहट आती है। उत्तराखंड के अंदर ऐतिहासिक परिवर्तन करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहचान उनकी सादगी और कार्यकर्ताओं के बीच रहने की है। उत्तराखंड में कई राजनीतिक पार्टियों ने विधानसभा में अपना हाथ अजमाया जिसमें सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी भी थी लेकिन देवभूमि की जनता ने सबको नाकारते हुए भाजपा को विजय दिलाई। उन्होंने आप पार्टी पर हमला बोलते हुए चंपावत के लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …