दिग्विजय की मांग, उत्पाद शुल्क की 2014 वाली दरें हों लागू

द ब्लाट न्यूज़ । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क की दरें कम होने के बाद मांग की है कि इस शुल्क की वहीं दरें लागू की जाएं, जो 2014 में थीं। श्री सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमारी माँग है कि पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क की जो दर 2014 में थी, वही दर लागू की जानी चाहिए। पेट्रोल की क़ीमत 20 और डीज़ल की 26 रुपए कम होनी चाहिए।’ केंद्र ने कल पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: आठ और छह रुपए की कमी की है। इसके बाद अब पेट्रोल करीब 10 रुपए और डीजल करीब सात रुपए सस्ता हुआ है।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …