हम राजनीति नहीं बल्कि जनता की भरपुर सेवा करते है…

द ब्लाट न्यूज़ । बाबर पुर जिलाध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद, पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने सीलमपुर वार्ड के ब्लॉक अध्यक्ष इश्तियाक अहमद शेख के कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। सीलमपुर वार्ड में आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता हाजी मोहम्मद अखलाक ने की, जबकि स्टेज का संचालन जमील मलिक ने किया। सभी अतिथियों का शॉल व फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि सीलमपुर विधान सभा हमारा घर है और यहां के लोगों के काम करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने ने कहा कि आज सीलमपुर विधान सभा में जितने भी विकास कार्य हुए है वो सब कांग्रेस की देन है, इसी लिए यहां के लोग हम पर इस लिए भरोसा करते है कि हम राजनीति नहीं बल्कि जनता की भरपुर सेवा करने में यकीन रखते है। चौधरी ज़ुबैर अहमद ने कहा कि हमारे ज़िले में नौजवान बड़ी संख्या में कांग्रेस का हिस्सा बन रहे है।बाबरपुर ज़िला पूरी दिल्ली में इकलौता ज़िला है जहां कांग्रेस पार्टी का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। हमें अपने सभी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर गर्व है जो कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा की इश्तियाक अहमद शेख को जो ज़िम्मेदारी आज मिली है उसको वो अच्छी तरह निभाएंगे। इस अवसर पर सैय्यद नासिर जावेद,अफसर खान,जमील मलिक,खालिद खान,हाजी मोहम्मद हारून,हाजी मकसूद जमाल,मिर्जा शौकीन,नदीम शेख, रियाज़ उद्दीन राजू,याकूब शेख,हाजी अयूब,रियाज़ टेलर, नन्हे भाई,अन्नू शेख, फिरोज़ भाई, सलाहुद्दीन, पप्पू अंकल,हाजी बशीरुद्दीन, निज़ाम साहब,विनोद प्रधान, मुजाहिर अली,यूसुफ अंसारी,नवीन शर्मा,कासिम सेफी, जेबुन निसा, मोहम्म्द तोहिद,फुरकान भाई, मोहम्मद भाई,परवीन वत्स,के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …