द ब्लाट न्यूज़ । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है भाजपा राज में देश की आधी आबादी को जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत उनके घर तक मीट्ठे पानी पहुंचाने का काम किया जा चुका है। शेखावत आज अजमेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा द्वारा संगठन के कार्यालय का वरचुअल उद्घाटन करने के बाद यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश की जनता को साफ एवं मीट्ठे पानी को उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसे मोदी के भाजपा राज में किया जा रहा है। लाखों परिवारों तक, उनके घरों में पानी पहुंच चुका है। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस राज पर तंज कसा और कहा कि पिछले चार साल में सर्वाधिक बजट 27 हजार करोड़ यहां दिया गया है लेकिन गहलोत सरकार इसका उपयोग नहीं कर रही, क्योंकि जल जीवन मिशन केन्द्र की योजना है।
इससे पहले शेखावत ने अजमेर के जयपुर रोड हाईवे के भुनाबाय-कांकरदा में बने अत्याधुनिक भाजपा कार्यालय का अवलोकन किया और परिसर आयोजित समारोह में शिरकत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा द्वारा उद्घाटन एवं सम्बोधन को तनमयतापूर्वक सुना।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमेर संभाग प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता, सांसद भागीरथ चौधरी, ओंकार सिंह लखावत, विधायक वासूदेव देवनानी, विधायक अनीता भदेल, शहर अध्यक्ष डा. प्रियशील हाडा, देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, महापौर बृजलता हाडा सहित अनेक स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता, उपमहापौर नीरज जैन व पार्षदगण, संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।
अजमेर कार्यालय संयोजक एवं पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया ने कार्यालय निर्माण और भवन की विस्तृत जानकारी दी। वर्चुअल उद्घाटन से पहले पूरे विधि विधान के साथ हवन यज्ञ तथा गणेश मूर्ति स्थापित की गई। उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले का भाजपा संगठन शहर एवं देहात अब इसी नये भवन से संचालित होगा।