ससुराल जाने को निकली महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

कानपुर देहात, द ब्लाट। थाना मंगलपुर कंचौसी चौकी क्षेत्र का मामला भाई की शादी के बाद ससुराल जाने को निकली महिला ने आम्रपाली एक्सप्रेस के सामने कुदकर जान दे दी। और उस महिला के बाएं पैर में पर लिखा था कि मेरे पास पांच हजार रुपये हैं। इसके अलावा श्रंगार का सामान भी बरामद हुआ। कानपुर के गुजैनी निवास सीमा की शादी दस वर्ष पूर्व में पत्नी पिंटू यादव निवासी बाबू पुरवा झींझक थाना मंगलपुर कानपुर देहात के साथ हुई थी।

02 मई 2022 को सीमा अपने भाई की शादी में शामिल होने पति के साथ गुजैनी गई थी। 04 मई 2022 को पति पिंटू यादव वापस चला आया। सीमा गुजैनी में ही रुक गई। बुधवार को वह ससुराल जाने के लिए मायके से निकली थी। लेकिन वह मायके न जाकर किसी तरह कंचौसी आ गई। बुधवार को देर रात को डाउन ट्रैक पर आम्रपाली एक्सप्रेस के सामने कुदकर उस महिला ने आत्महत्या कर ली। ट्रेन के चालक द्वारा रात में ही रेलवे को सूचना दे दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। बाएं पैर पर लिखा मिला कि उसके पास पांच हजार रुपए हैं। पुलिस द्वारा घटना स्थल से पांच हजार रुपए भी बरामद किए गए। गुरुवार की सुबह पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। मृतका के पिता व पति दोनों मौके पर आए। लेकिन आत्महत्या का कारण नहीं बता सके। शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए माती भेज दिया गया है।

वही कंचौसी चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी ने बताया है कि पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है।

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …