द ब्लाट न्यूज़ । यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में रोजाना अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। कई विद्यार्थी तो इस बार भी कोविड के कारण परीक्षाएं निरस्त होने पर प्रमोट होने की आस लगाए हुए थे। परीक्षा में पास करने के लिए ऐसे छात्रों ने तरह-तरह की बातें लिखी हैं, जिसे पढ़कर शिक्षकों की हंसी छूट रही है। शिक्षक नियमानुसार मूल्यांकन कर रहे हैं।
फिरोजाबाद में ऐसा ही मामला एमजी गर्ल्स इंटर कॉलेज में हो रहे मूल्यांकन में सामने आया है। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिका में छात्र ने लिखा कि हमें पता नहीं था इस साल परीक्षा होगी। हमने कोरोना में प्रमोट होने की वजह से फार्म भर दिया था, गुरुजी पास कर देना। इसी तरह एक छात्र ने गरीबी का हवाला देकर पास करने की गुहार लगाई है तो किसी ने बीमारी की बात लिखी है।
कॉपियों में रुपये भी निकले
कुछ उत्तर पुस्तिकाओं में रुपये भी निकले हैं। हालांकि उन्हें कोषागार में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, नोट निकलने पर शिक्षक चुप्पी साध ले रहे हैं। ताकि कागजी कार्रवाई से बचा जा सके। जनपद के चारों मूल्यांकन केंद्रों पर एक लाख 75 से अधिक हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। फिरोजाबाद के डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मूल्यांकन कार्य चल रहा है। शिक्षक नियमानुसार मूल्यांकन करें। मूल्यांकन की रिपोर्ट ऑनलाइन जा रही है।
‘गुरुजी पास कर देना नहीं तो शादी टूट जाएगी’
मैनपुरी जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने जीजीआईसी और सह जिला विद्यालय निरीक्षक रघुराज सिंह पाल ने जीआईसी का निरीक्षण किया। बृहस्पतिवार को कुल 41805 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। यहां एक परीक्षार्थी ने इंटर विज्ञान की कॉपी में ‘गुरुजी पास कर देना नहीं तो शादी टूट जाएगी’ लिखा।