कवि इंद्रजीत तिवारी (निर्भीक)
गाजीपुर जिला अंतर्गत जमानियां तहसील के दिलदारनगर बाजार से नगसर हाल्ट रेलवे स्टेशन तक देखा जा सकता है। आए दिन आने जाने वाले राहगीरों को वाहन चालकों को जिनके वाहन छोटे पहियों के हैं ,गंभीर दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है ।इसके बावजूद संबंधित अधिकारी ,जनप्रतिनिधि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर कोई ध्यान नहीं देते हैं।किसी दिन गंभीर दुर्घटना भी हो सकती है। जिसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई अधिकारी या जन प्रतिनिधि नहीं होगा ।तत्काल जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर और परगना मजिस्ट्रेट जमानियां संबंधित विभागों को पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश जारी करें कि अवैधानिक ढंग से बेतरतीब बनाए गए ब्रेकरों को ध्वस्त किया जाए, अन्यथा जबरदस्त जन आंदोलन का रुख भी अख्तियार किया जा सकता है। उक्त आग्रह पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं जिला संयोजक कुंज बिहारी राय सहित अनेकों लोगों ने किया है।