एयर फोर्स कर्मचारी व किसान के दो घरों में लाखों रुपए नकदी व जेवरात की चोरी


भोगनीपुर,कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के माचा गांव में रात में चोरों ने मौका पाकर एयर फोर्स कर्मचारी व एक किसान के घर में घुस कर लाखों रुपए नकदी वह लाखों रुपए के जेवरात चुरा ले गए चोरी की सूचना पहुंच कर फॉरेंसिक टीम व खोजी कुत्ते गांव में पहुंचे पुलिस चोरी की घटना की खुलासा में लगी हुई है।2 दिन पूर्व पिपरी गांव में भी ₹50000 नगदी वह लाखों रुपए के जेवरात चोरी करके ले गए थे पिपरी की चोरी वह पोखराया चोरी का खुलासा भी हो नहीं पाया था कि आज चोरों ने माचा गांव में धावा बोलकर लाखों रुपए नकदी व जेवरात चुरा ले गए। माचा गांव निवासी लालता प्रसाद सचान ने बताया कि उसका लड़का एयर फोर्स में नौकरी करता है ₹50000 नगद घर में रखे थे तथा कई लाख रुपए का सोने व चांदी का जेवर अलमारी वा ला कर में रखे थे।

जांच करते हुए फोरेंसिक टीम फोटो: द ब्लाट
            जांच करते हुए फोरेंसिक टीम फोटो: द ब्लाट
 

चोरों ने पीछे से घुसकर अलमारी वा ला कर तथा संदूक का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चुरा ली है। परिवार वाले जब सुबह 4:00 बजे सो कर जागे तो सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला तब चोरी का पता चला वहीं माचा के ही निवासी लालचंद प्रजापति ने बताया कि उसने खेती किसानी का आनाज बेचकर नगदी रुपए घर में रखे थे वह पिछले 2 माह पूर्व ही उसने सोने व चांदी के लाखों रुपए के जेवर बनवाए थे जिसको अलमारी व बक्से में रखे थे वह आंगन में सोने चला गया तभी चोर मौका पाकर बक्सा अलमारी का ताला तोड़कर हजारों रुपए नकदी व लाखों रुपए के जेवरात चुरा ली है। परिवार वालों को सुबह चोरी का पता चला। चोरी की घटना की सूचना पाकर भोगनीपुर कोतवाल राजेश कुमार सिह मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम व खोजी कुत्ते भी बुलाए गए खोजी कुत्ते घर में जाकर गांव के बाहर कुछ मीटर जाकर रुक गए चोरी का अभी तक कुछ खुलासा नहीं हो सका है। पीड़ित परिवारों ने भोगनीपुर थाने में तहरीर दी है।

कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Check Also

बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर दलितों के भगवान : गिरीश चंद्र जाटव

मुरादाबाद । गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर का अपमान …