पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम को यह सफलता संयुक्त कार्रवाई में मिली। मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मचारी भी जख्मी हो गए।
पुलिस के अनुसार, तीनों आतंकवादी पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में छुपे थे। इनके नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह हैं। इनकी उम्र 18 से 25 वर्ष है। तीनों पंजाब के रहने वाले हैं।
पुलिस का कहना है कि इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शाहनवाज और सुमित राठी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल भेजा जा रहा है। आतंकवादियों के पास एके 47 मिली है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website