Author:Rishabh Tiwari
कानपुर। कानपुर में रविवार को क्राइम ब्रांच ने एक खुलासा किया। मामला यह था कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक को अपना निशाना बनाया।आरोपी ने एक युवक से नौकरी दिलाने के लिए 2648470 रूपए अपने खातो में जमा कराए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने क्राइम ब्रांच को अपनी आ बीती सुनाई।
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगो ने काकादेव निवासी सोंगता चक्रवर्ती से इंटरव्यू ,डॉक्यूमेंट, वेरिफिकेशन जैसे बहाने बनाकर 2648470 रुपए का फ्रॉड किया पीड़िता सोंगता चक्रवर्ती ने एक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नौकरी के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद 20/11/21 को सोंगता के पास फोन आता है कि क्या आप सिंगापुर में नौकरी करना चाहोगे। जिसपर पीड़ित सोंगता द्वारा सहमति दे दी गई। और उसके बाद 23/11/21 को इंटरव्यू के नाम 4200 रूपए फ्राडिस्टर द्वारा अपने अलग – अलग बैंक खातों में डलवाए गए। वही पुलिस ने बताया कि एक आरोपी दीपक कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी शाहपुर पटना बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और बाकि की तलाश जारी है।