मची भगदड़ के बाद स्थगित की महिला मैराथन,

लखनऊ। कांग्रेस ने बुधवार को बड़ा फैसला करते हुए महिला मैराथन को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि पार्टी ने मंगलवार को बरेली में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ वाली महिला मैराथन का आयोजन किया था, जिसमें भगदड़ मचने की वजह से कई लड़कियां जख्मी हो गईं। इतना ही नहीं कांग्रेस ने इसके पीछे भाजपा की साजिश का अंदेशा भी जताया था।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए ही पार्टी ने महिला मैराथन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी की ओर से दिए गए नारे ‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन को स्थगित कर दिया है। आने वाले दिनों में नोएडा, वाराणसी और उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में 7 से 8 मैराथन की योजना बनाई गई थी

Check Also

पुलिस और पीएसी की भर्ती में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस …