भाजपा का ‘झूठा खेल’ बिगाड़ देगी जनता : अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि जनता 2022 में भाजपा का ‘झूठा खेल’ बिगाड़ देगी। उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि सपा सरकार में कुश्ती, एथलेटिक्स, हॉकी, क्रिकेट के ‘यश भारती’ सम्मान भी भाजपा ने बंद कर दिये और सपा के बनाए खेल-इंफ्रास्ट्रक्चर को बर्बाद कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि बताएं उप्र के खेल-इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दिल्ली ने कितना योगदान दिया है। गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गयी हैं। वहीं राजनेता सोशल मीडिया के सहारे भी विरोधियों पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं।

Check Also

पुलिस और पीएसी की भर्ती में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस …