फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के चार मामले आए

फरीदाबाद। जिला में आज शुक्रवार को कोरोना वायरस के चार मामले सामने आए हैं। जबकि एक अच्छी बात यह भी है कि कोविड संक्रमण का तीन मामले ठीक हो कर अपने घर में भी गए हैं वहीं शुक्रवार को जिला में रिकवरी रेट भी 99.26 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डा. रामभक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में अब तक 950179 लोगों को अब तक सर्वेलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्वेलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 949987 हो गई है। इसके अलावा 99808 कोराना पोजिटिव लोगों को सर्वेलांस पर रखा गया है। अब तक जिला फरीदाबाद में कोराना 4 पोजिटिव केसों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल किया गया है। इनमें से लोग स्वस्थ होकर कोराना को मात दे चुके हैं उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि होम आईसोलेशन पर जिला मे 22 लोगों को रखा गया है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 26 है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्शीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 2514 लोगों टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1036639 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 99808 लोग कोराना पोजिटिव पाए गए। जबकि 936173 लोग नेगेटिव मिले। अब तक जिला में 658 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला फरीदाबाद में आक्सीजन पर 2 और वैंटीलेटर पर कोई केस नहीं है। जिला में सैम्पल पोजिटिव रेट 0.01 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 99.26 प्रतिशत है। जिला मे एक्टिव केस रेट 0.03 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। शुक्रवार को भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।

Check Also

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य समिति की की समीक्षा, दिए निर्देश

Kanpur, ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला …