कांग्रेस सांसद को उच्‍च न्‍यायालय से जमानत मिली

लखनऊ खंडपीठ ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ी राहत देते हुए उन्हें जमानत दे दी है। हालांकि, पुलिस ने मामले में आरोपपत्र दाखिल करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 (छल से किसी महिला के साथ यौन संबंध बनाना) भी जोड़ दी है।

कांग्रेस सांसद की जमानत याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकलपीठ ने पारित किया। आरोपी ने दलील दी कि उसे राजनीतिक कारणों से झूठे आरोप में फंसाया गया है और मामले में चार साल बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

राकेश राठौर की जमानत याचिका का विरोध करते हुए शासकीय अधिवक्‍ता और पीड़िता ने दलील दी कि जांच के दौरान सांसद की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है जिसमें वह पीड़िता को शादी और अन्य बातों का आश्वासन दे रहे हैं, इस आधार पर मामले में धारा 69 भी जोड़ी गई है।

 

Check Also

पुलिस और पीएसी की भर्ती में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस …