अयोध्या में किस इरादे से आए चीनी नागरिक?

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस से 3 संदिग्ध चीनी (Chinese) नागरिकों सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने वाराणसी के एक वकील की शिकायत के आधार पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जाली वीजा हासिल करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

अयोध्या में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वीजा हासिल करने का मामला सामने आया है। यहां नगर कोतवाली में पड़ोसी देश चीन के 3 नागरिकों समेत 7 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वाराणसी के एक वकील की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

वाराणसी में वकालत करने वाले अधिवक्ता राजेंद्र झा ने इस प्रकरण में दी गई तहरीर में बताया कि महोबोधी सोसाइटी ऑफ इंडिया ने उन्हें अपने अधिवक्ता के रूप में नामित किया है। 10 जनवरी को श्रावस्ती जिले के चाइना मंदिर से संबंधित एक मामले की पैरवी करने के लिए वकील वहां पहुंचे थे।

सोसाइटी के महासचिव और भिक्षु इंचार्ज सारनाथ पी सिवलीथेरो, भंते सुमित्रा नंदन, लखनऊ के इंचार्ज ज्ञानालोक ने जरूरी कागजात उपलब्ध कराए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ विदेशी भी फर्जी दस्तावेजों से वीजा हासिल कर बड़ा अपराध करने की फिराक में हैं।

 

Check Also

सनातन धर्म सुरक्षित है तो दुनिया में सब सुरक्षित हैं : मुख्यमंत्री योगी

अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अशर्फी भवन मंदिर में आयोजित अष्टोत्तरशत 108 …