नव वर्ष पर पुलिस महानिदेशक ने जिलाें के पुलिस अधिकारियाें काे सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आंग्ल नव वर्ष को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिए है कि अपने-अपने जिलों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करें। शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए चौराहों पर चेकिंग लगायी जाए।

डीजीपी ने कहा कि नर्व वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर और एक जनवरी 2025 को लेकर होटलों, क्लब, बार और अन्य स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उनके आसपास और प्रमुख बाजारों में समूचित पुलिस प्रबंध किए जाएं। वरिष्ठ अधिकारी पीएसी, पुलिस फोर्स के साथ गश्त किया जाए। महिलाओं के आवागमन मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग की जाए। सादी वर्दी में महिला और पुरूष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाएं।

Check Also

पुलिस और पीएसी की भर्ती में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस …