मणिपुर में 22 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट

मणिपुर । मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, वन विभाग और कार्यकारी मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने कांगपोकपी जिले के आईटी रोड के आसपास के गांवों में अफीम की खेती नष्ट करने का अभियान चलाया। टीम ने कोटलन गांव में पांच एकड़ और होलजांग गांव में 17 एकड़, कुल 22 एकड़ की अफीम की खेती को नष्ट किया।

इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है और संबंधित खेती करने वालों की पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने इस अभियान को नशीले पदार्थों के खिलाफ एक सख्त कदम बताया।

Check Also

अटल टनल रोहतांग के समीप बर्फ़बारी में फंसे सभी पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाला गया

शिमला । हिमाचल प्रदेश के हिल्स स्टेशनों में सोमवार को हुई भारी बर्फबारी ने पर्यटकों …