हाजो में लगी आग में 2 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान

कामरूप  । शनिवार रात कामरूप जिले के बामुंडी बांधवी पारा में दो व्यक्तियों, बलेन कलिता और नब कलिता के घरों में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने पर स्थानीय निवासियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।

पुलिस अधिकारी नबाजित डेका के नेतृत्व में शुवालकुची थाना की एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में कामयाब रही। आग से दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवार ने बताया कि उन्हें आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं है।

Check Also

छत्तीसगढ़ में अब तक 74.60 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। …