कोलकाता में हथियार तस्करी गिरोह का भांडाफोड़, दो गिरफ्तार

कोलकाता  । कोलकाता पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियार तस्करी में लिप्त गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के डीसी वी सोलेमन नेसा कुमार ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से बेनियापुकुर थाना क्षेत्र के वैषाली गेस्ट हाउस में छापा मारा।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान रहीश कुमार (31) और मीराज मलिक (44) के रूप में हुई है। रहीश कुमार गया, बिहार के अदरीचक गांव का निवासी है, जबकि मीराज मलिक पुलिस कॉलोनी, गया, बिहार में रहता है। डीसी एसटीएफ वी सोलेम नेसा कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपियों के कमरे से दो 9एमएम ऑटोमेटिक पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय था। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि ये हथियार आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले थे। आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

Check Also

छत्तीसगढ़ में अब तक 74.60 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। …