लखनऊ । ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी और धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने प्रदेश सरकार को अपनी ओर से सुझाव दिया है। मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि यदि सरकार मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है तो इस पर मदरसा प्रबंधकों के साथ बैठकर संवाद कर सकती है।
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि मेरा मानना है, बेहतर संवाद से मदरसों में शिक्षा का स्तर और अधिक सुधारा जा सकता है। मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा भी जरूरी है। यहां इस्लामी शिक्षा के साथ-साथ अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और कंप्यूटर जैसी आधुनिक विषयों की शिक्षा भी दी जाती है। ये भी बेहद जरुरी है। जिससे छात्रों को व्यापक ज्ञान प्राप्त होता है।