वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए रविवार को प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए। राजकीय विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे दोनों उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत स्थानीय भाजपा के पदाधिकारियों और विधायकों ने किया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू भी पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट पर फोर्स तैनात हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एयरपोर्ट पर कुछ ही देर में पहुचेंगे। वाराणसी के कमिश्नर कौशलराज शर्मा,जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल एयरपोर्ट पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था को परखते रहे।
Check Also
राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से नाराज कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. आंबडेकर पर दिए एक बयान के बाद …