अमन गौतम प्रकरण में विधायक ओपी श्रीवास्तव आए आगे, सीएम काे मद्द के लिए लिखा पत्र

लखनऊ । विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मृतक अमन गौतम प्रकरण में पीड़ित परिवार की मद्द के लिए आगे आए हैं। उन्हाेंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पीड़ित परिजनाें काे पचास लाख रुपये अनुदान देने की मांग की है। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए भी मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी जानकारी देने की बात कही है।

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने अमन गौतम प्रकरण में हिंदुस्थान समाचार से कहा कि अमन के साथ क्या घटना घटित हुई, इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। पीड़ित परिवार से कल उन्होंने मुलाकात की थी। एक लाख रुपयों की तत्काल सहायता दी गई है। पांच लाख की सहायता और वह देने वाले हैं। पचास लाख की सहायता के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह उनके द्वारा किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि वह लखनऊ पूर्व के विधायक है और पीड़ित परिवार उन्ही के क्षेत्र का निवासी है। इस कारण उनका धर्म है कि वह परिवार के साथ पूरा सहयोग भावना से खड़े रहे। इस प्रकरण में वह पीड़ित परिवार की जो भी सहायता कर सकेंगे, पूरी तन्मयता से करेंगे।

Check Also

विधान भवन परिसर में किसी को विरोध प्रदर्शन की नहीं होगी अनुमति : विधान सभा अध्यक्ष

लखनऊ । लोकसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई घटना के बाद यूपी विधान …