लखनऊ । मुख्यमंत्री आवास के पास शनिवार को एक महिला ने जहर खा लिया है। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
गौतमपल्ली थाना की पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला रुखसाना है जो मूलरूप से शिकाेहाबाद की रहने वाली है। सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत में सुधार होना बताया है। मकान के कब्जे और विपक्षियों की ओर से बेेटे को मिल रही जान माल की धमकियों से परेशान चल रही थी। आरोप है कि पुलिस की ओर से भी उनकी कोई खास मदद नहीं की जा रही थी। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है।
The Blat Hindi News & Information Website