सीआईएसएफ की पिटाई से घायल युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता । चोर होने के संदेह में युवक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप सीआईएसएफ लगा है। घटना रविवार देर रात पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी थाना अंतर्गत एलसी चौराहे की है। पिटाई के कारण एक युवक की सोमवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक का इलाज चल रहा है। मृतक का नाम बिक्की रविदास है जबकि घायल युवक का नाम मोहम्मद लडन है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सोमवार को कुल्टी सेल ग्रोथ फैक्ट्री के गेट के सामने प्रदर्शन किया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुल्टी सेल ग्रोथ कारखाने में चोरी करने घुसे दो युवकों को सीआईएसएफ ने पकड़ लिया। उन्होंने युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद गंभीर हालत में केंद्रीय बल के जवानों ने दोनों को बाहर फेंक दिया। सोमवार सुबह स्थानीय निवासियों ने दोनों को बेहोश पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर दोनों को गंभीर हालत में आसनसोल जिला अस्पताल ले गयी। इनमें से एक बिक्की रविदास के परिवार ने दावा किया कि बिक्की की मौके पर ही मौत हो गई। एक अभी भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। कुल्टी थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …