भाजपा सांसद के किसान विरोधी ब्यान पर भडक़े आप कार्यकर्ता, फतेहाबाद में किया प्रदर्शन

फतेहाबाद । बीजेपी सांसद कंगना रानौत के किसान विरोधी ब्यान के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को फतेहाबाद में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ता लाल बत्ती चौक पर इकट्ठा हुए और भाजपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आप नेताओं ने कंगना के बयान को बेहद निंदनीय और अपमानजनक बताया।

इससे पूर्व अनाज मण्डी शैड के नीचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप नेताओं नेे कहा कि कंगना रानौत की टिप्पणी ने भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को उजागर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जब 750 से अधिक किसानों ने अपनी कुर्बानी दी, तब भी भाजपा ने उन पर लाठियां बरसाने और वॉटर केनन का इस्तेमाल कर उनकी आवाज को कुचलने का काम किया था। भाजपा की तानाशाही को सहते हुए भी किसान आंदोलन पर डटे रहे आखिरकार पीएम को तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़े। आप नेताओं ने कहा कि भाजपा का इतिहास हमेशा से किसान विरोधी रहा है। किसानों की आय दोगुना करने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा के राज में किसानों की फसलों की मंडियाें में लूट हो रही है। उन्हें फसलों के उचित भाव नहीं मिल रहे। फसल बीमा के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। किसानों को राहत देने की बजाय उसके नेता किसानों को हत्यारा और बलात्कारी बता रहे हैं।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …