लखनऊ । बंथरा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पर मृतक के परिवार ने ग्रामीणों से साथ रोड जामकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर कार्रवाई का भरोसा देकर परिवार को शांत कराने का प्रयास किया।
बंथरा थाना क्षेत्र के नानामऊ गांव में रहने वाला माखौल को अज्ञात लोगों ने मारा डाला है। घटना की जानकारी पर परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से बनी मोहान रोड जामकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिवार को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया तो परिवार के लोग मानने को तैयार नहीं हुए। घरवालों का आरोप है कि कुछ दिन पहले उनके घर लूट हुई थी, इसकी जानकारी मृतक माखौल को थी। जिन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है उन्हीं लोगों ने उसे मार डाला है। इस मामले पुलिस को पहले ही अवगत कराया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। खबर लिखे जाने तक परिवार के लोग जाम लगाये हुए हैं।