Oplus_131072

मकर संक्रांति पर जलकर इकाई कानपुर द्वारा विशाल खिचड़ी वितरण

kanpur: उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जलकर इकाई कानपुर के बैनर तले मकर संक्रांति के उपलक्ष में विशाल खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रतिवर्ष जनहित में किया जाता है। महासंघ के सदस्य विपिन वाजपेई ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज सेवा की भावना से प्रेरित है।

यूनियन के जिला अध्यक्ष घनश्याम त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस आयोजन में लगभग 2000 लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने में वीरेंद्र ने समस्त व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया।

इस अवसर पर महासंघ के अन्य सदस्य विशाल सिंह, हरिशंकर पाल, प्रमोद पाल, उदय राज आदि उपस्थित रहे। यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और सेवा के महत्व को रेखांकित करने का प्रयास है।