Kanpur, ब्यूरो/ऋषभ तिवारी । शहर में आपातकालीन सेवाओं की गति और गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश 112 सेवा के तहत 23 नई चार पहिया वाहनों को मंगलवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये सभी वाहन अब कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहकर जरूरतमंदों को त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करेंगे।
पुलिस लाइन परिसर से रवाना किए गए ये वाहन आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं, जो आपात स्थितियों में तत्काल प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेंगे। अखिल कुमार ने इस अवसर पर कहा कि “इन वाहनों की तैनाती से पुलिस की तत्परता और जनसुरक्षा संबंधी सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 112 सेवा के ज़रिए किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में नागरिकों को त्वरित सहायता मिल सकेगी।
इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) विनोद कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website