कानपुर/ मुकेश रस्तोगी। भीषण गर्मी और लगातार दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से परेशान लोगों का गुस्सा शुक्रवार को सड़कों पर फूट पड़ा। केस्को (KESCO) की लापरवाही से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पनकी थाना क्षेत्र के एमआईजी इलाके में बीच सड़क पर धरना प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि पिछले 48 घंटों से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के लोगों को पानी, पंखा और अन्य जरूरी सुविधाएं तक मयस्सर नहीं हो पा रही हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, बिजली न होने के कारण कई बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ गई है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार तक की जरूरत पड़ी। बावजूद इसके, केस्को अधिकारियों द्वारा अब तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई है।
लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। इससे नाराज होकर सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और केस्को कार्यालय के बाहर जाम लगा दिया।

प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि, अब तक स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
जनता के इस गुस्से ने साफ कर दिया है कि अब वे केस्को की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
Edited By: Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website