बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे पीएम मोदी के भाई पंकज, भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी रविवार तड़के उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन किए। वे भगवान महाकाल की दिव्य भस्म आरती में शामिल हुए और पूजन-अभिषेक भी किया।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि पंकज मोदी रविवार तड़के भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रावण मास चल रहा है इसीलिए वे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचे थे। महाकाल की भस्म आरती देखी। उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही। पूजन अर्चन के बाद मंदिर से रवाना हो गए।

Check Also

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

भोपाल । दुनियाभर में आज (शुक्रवार) को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर …