शिमला । हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। शिमला समेत कई स्थानों पर गुरुवार की रात जमकर बारिश हुई। अगले छह दिन भारी वर्षा से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आगामी 1 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें शिमला, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिले शामिल हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ यहां आने वाले सैलानियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों को भूस्खलन संभावित इलाकों व नदी-नालों के समीप न जाने की हिदायत दी गई है। बारिश की वजह से भूस्खलन व चट्टान गिरने की आशंका बनी हुई है। बीती रात कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में सबसे ज्यादा 53 मिलीमीटर वर्षा हुई। शिमला व सुंदरनगर में 50-50, बिजाही व गोहर में 40-40, भराड़ी में 30, जुब्बल व नैनादेवी में 20-20, बैजनाथ, कसौली, डल्हौजी, मनाली, पच्छाद, बरठीं व देहरा गोपीपुर में 10-10 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। शिमला में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज अजीब बना हुआ है। यहां रात को जमकर बारिश हुई, वहीं दिन को कभी धूप तो कभी घनी धुंध छा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक शिमला सहित पूरे राज्य में मानसून की सामान्य से 40 फीसदी कम बारिश हुई है।