बर्लिन । जर्मनी में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उठाए गए सरकार के कदमों से असंतुष्ट हजारों लोग पाबंदियों के बावजूद सड़कों पर उतर आए, जिससे उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई और करीब 600 लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने सप्ताहांत में विभिन्न प्रदर्शनों पर रोक लगा दी थी, लेकिन बर्लिन में प्रदर्शनकारियों ने इस प्रतिबंध की अवहेलना की। बर्लिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए रविवार को दो हजार से अधिक अधिकारियों को तैनात किया था। विभाग ने बताया कि इन अधिकारियों के साथ प्रदर्शनकारियों ने ‘‘ बदसलूकी की और उन पर हमला किया।’’
बर्लिन पुलिस ने कहा, ‘‘ उन्होंने पुलिस की घेराबंदी तोड़ने की कोशिश की और हमारे सहयोगियों को खींचने की कोशिश की।’’ इसलिए अधिकारियों को परेशान करने वालों पर बल प्रयोग करना पड़ा।’’ जर्मनी की मीडिया के अनुसार, रविवार शाम तक पुलिस ने करीब 600 लोगों को हिरासत में ले लिया था और प्रदर्शनकारी तब भी शहर में रैली कर रहे थे। गौरतलब है कि इस रविवार को जर्मनी में कोविड-19 के 2,097 नए मामले सामने आए थे जो, गत रविवार को सामने आए नए मामलों से 500 से अधिक थे।