मुरादाबाद । आगामी सितम्बर माह से गाजियाबाद से मुरादाबाद और मुरादाबाद से गाजियाबाद के लिए सात ई-बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें एक बार चार्ज होने पर लगभग 250 किलोमीटर चल सकती हैं। ई-बसों के संचालन से बढ़ते प्रदूषण में भी कुछ कमी आएगी।
मुरादाबाद परिक्षेत्र की क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बुधवार को बताया कि परिवहन निगम की ओर से ई-बसों के चलाने का रूट निर्धारित कर दिया गया है। किराया बसों के आने के बाद निर्धारित होगा। गाजियाबाद से मुरादाबाद रूट पर सात ई-बसें चलेंगी। ये बसें सिटी बस से बड़ी होंगी। इनकी लंबाई 12 मीटर होगी।
मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने व आने वाले यात्री अब वातानुकूलित (एसी) बसों में सफर कर सकेंगे। किराया मुख्यालय द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने आगे बताया कि चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है। चार्जिग प्वाइंट बनने में करीब तीन महीने का समय लग जाएगा। शासन के निर्देशानुसार काम शुरू कर दिया जाएगा।