रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को कांग्रेस कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरेगी। साथ ही प्रश्नकाल में गृह, स्वास्थ्य और पंचायत विभाग से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
विधानसभा में आज लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर कांग्रेस आज स्थगन लाएगी। जिसे लेकर सदन में कानून व्यवस्था पर भारी हंगामा होने की संभावना है। ध्यानाकर्षण में सहकारी समिति में अनियमितता का मामला भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला उठाएंगे। गरीबों के चावल वितरण में अफरा तफरी पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ध्यानाकर्षण करेंगे। इसके साथ ही सदन में मंत्री रामविचार नेताम मंडी संशोधन विधेयक पेश करेंगे।