देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बजट राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए सोपान गढ़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में आने वाले पांच वर्ष राष्ट्र के विकास को नई गति देंगे। विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए यह स्वर्णिम क्षण है और इन्हीं के माध्यम से सभी भारतीयों की आकांक्षाओं को पूर्णता मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के विकास को प्राथमिकता में रखते हुए चतुर्दिक समृद्धि और विकसित भारत का सशक्त पथ सुनिश्चित करने वाला बजट पेश किया है। भारत के सम्रग विकास को सुनिश्चित करने वाला यह सर्वस्पर्शी बजट युवाओं, अन्नदाता किसानों, मातृशक्ति, विद्यार्थियों के साथ सभी वर्गों के हितों की पूर्ति करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के विजन ‘विकसित भारत-2047’ को सार्थकता प्रदान करने में अत्यंत सहायक होगा।
The Blat Hindi News & Information Website