राष्ट्रपति मुर्मू से मिलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, आज पेश करेंगी आम बजट

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी। अब से कुछ देर पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने उनका मुंह मीठा कराया।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसद में केंद्रीय बजट को मंजूरी देने के लिए बैठक हुई। बजट की प्रतियां संसद पहुंच चुकी हैं।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …