गोरखपुर। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल का पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय भव्य स्वागत हुआ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकों फूल मालाओं से लाद दिया ,तत्पश्चात पार्टी कार्यालय पर व्यापार सभा की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने तथा संचालन व्यापार सभा जिला अध्यक्ष अमर अग्रहरि ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रदीप जायसवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो व्यापारियों की हितेषी है। भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग अपने को छला हुआ महसूस कर रहा है ।नोटबन्दी जीएसटी और फ़िर कोरोना काल मे सबसे ज्यादा अगर प्रताड़ित हुआ तो वह व्यापारी है। व्यापारी जोखिम में पड़ करके कोरोना काल मे अपने दुकानों को खोल कर आम आदमी तक राशन पानी पहुचाने में मदद किया पर उल्टे उनके ऊपर मुकदमे लिखे गए । न तो बिजली बिल में कोई रियायत दी गयी न बैकों से लोन में हर तरफ से व्यापारियों को नुकसान हुआ तेल की कीमत बढाकर के उधोग धंधा को नष्ट करने का काम भाजपा सरकार ने किया।व्यापारियों ने 2022 में सपा सरकार बनवाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जियाउल इस्लाम अमर अग्रहरी राहुल गुप्ता शैलेश गुप्ता संजय जितेंद्र अग्रहरि सौरभ विश्वकर्मा राजेश जायसवाल मुन्ना मैंना भाई जितेंद्र यादव अजय यादव मनमोहन यादव राज निगम आदि मौजूद रहे
Check Also
बच्चों में अध्ययन, मनन, चिंतन की क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता : जगमाेहन सिंह राजपूत
-पंडित मदन मोहन मालवीय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बड़े उदाहरण : रामबहादुर राय-मेवाड़ में 19वां साहित्यकार …