फिरोजाबाद । एटा-शिकोहाबाद मार्ग पर बनवारा गांव के सामने ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो सगे भाइयों सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव इंदरई निवासी विकास (22) अपने भाई सत्यवीर (24) और चचेरे भाई रेनू (26) के साथ जसराना के पाढ़म से एक शादी समारोह में शामिल होकर शिकोहाबाद की ओर जा रहे थे। ट्रक शिकोहाबाद से जसराना की तरफ जा रहा था। एटा शिकोहाबाद मार्ग पर बनवारा के निकट बाइक की भिड़ंत ट्रक से हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि विकास और सत्यवीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका चचेरा भाई रेनू गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एवं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। उपचार के लिए ले जाते समय घायल ने भी दम तोड़ दिया। वहीं चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। इस सम्बंध में एएसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
The Blat Hindi News & Information Website