लखनऊ: सरकार की नीतियों के खिलाफ पलीता लगा रहा पंचायती राज का बाबू

देश के विकास में ग्राम पंचायतों का बहुत बड़ा महत्व रहता है ऐसे में पंचायती राज विभागों के कर्मचारियों का अहम रोल सदैव ही रहता है जो दिन-रात मेहनत करके क्षेत्र की ग्राम पंचायत को सुंदर और स्वच्छ बनाते हैं बावजूद इसके पंचायती राज में कार्यरत बाबू आम जनता ही नहीं बल्कि अपने ही कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं छोटे से छोटे कामों के लिए उन्हें अपने ही कार्यालय के चक्कर पर चक्कर लगवाते रहते हैं पिछले कई सालों से अपने ही सीट पर कब्जा जमाए बाबू पिछले 4 -5 वर्षों से एक ही स्थान पर जमे बैठे मन माने ढंग से काम करते हैं और ऊपरी कमाई के चक्कर में आम जनता और कर्मचारियों को परेशान करते हैं। यही नहीं बड़े-बड़े अधिकारियों की भी नहीं सुनते हैं इनका रवैया यदि इसी तरह चलता रहा तो आम जनता सदैव परेशान ही रहेंगे और उनका मनोबल सरकार की कार्य प्रणाली से गिरता चला जाएगा। जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि ऐसे लापरवाह बाबुओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें।

मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना करते ऐसे बाबुओं पर जिम्मेदार अधिकारीयों को चाहिए की कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि इनकी मनमानी न चल सके और उत्तर प्रदेश पंचती राज की क्षवि धूमिल न हो।

Check Also

भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला का हुआ समापन

बाराबंकी । कस्बे की पुरानी रामलीला भरत मिलाप व भगवान राम के राजतिलक के साथ …