मिशन जामवंत से हनुमान जी द्वारा शिवमय गंगोत्सव एवं बोल- बम सावन सम्मान समारोह में 28 जुलाई 2024, रविवार को, पूर्वाह्न् 11-30 बजे से, जिला पत्रकार समिति हाल सिद्धेश्वर नगर, तुलसी सागर, लंका, जिला -गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं बोल -बम सावन सम्मान समारोह का आयोजन मंचीय एवं आनलाईन होगा। जिसमें 108 विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। उक्त आयोजन में शिवमय कवि सम्मेलन,श्री शिवतांडव कत्थक नृत्य, डमरू वादन, शंखनाद के साथ -साथ अनेकों शिवमय भजन की प्रस्तुति प्रख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त आयोजन में सहभागी बनने के लिए मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकुमार सिंह के मोबाईल नम्बर -9415862050 या प्रदेश संयोजक – कवि इंद्रजीत निर्भीक -कार्यक्रम संयोजक/ संचालन के मोबाईल नम्बर -6306057870 पर या 9450364292 पर संपर्क किया जा सकता है।
Check Also
उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …