अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 78 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश: अमरवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव में कुल 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। छिंदवाड़ा जिले की इस अनुसूचित जनजाति-आरक्षित सीट के लिए उपचुनाव सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है क्योंकि छिंदवाड़ा को हाल के लोकसभा चुनाव तक वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ माना जाता था।

वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट कांग्रेस ने जीती थी लेकिन भाजपा के विवेक बंटी साहू ने इस बार कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हराकर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीत ली। तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस साल 29 मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव आवश्यक हो गया था।

उपचुनाव में कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह इनवाती तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के देव रावेन भलावी के बीच माना जा रहा है।

निर्वाचन अधिकारी शिलेन्द्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि अमरवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …