किशनगंज। जिले में लगातार हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के दुर्गापुर में जल जमाव से दर्जनों परिवार प्रभावित हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि बारिश का पानी घर आंगन एवं रास्ते में जमा हो गया है। पानी निकलने का रास्ता नहीं है। वहीं बगलबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या-02 में जलजमाव से लोग परेशान हैं।
स्थानीय लोगो इस संदर्भ में कहा कि बारिश होने से यहां पानी घर आंगन में घुस जाता है। जबकि हिम्मत नगर पंचायत के शाहपुर में जल जमाव से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। शाहपुर के लोगों ने जिला प्रशासन से नौका उपलब्ध कराने की मांग किया है।
The Blat Hindi News & Information Website