शिंदे समूह के विधायक की कार पर पथराव,मामला दर्ज

मुंबई। छत्रपति संभाजीनगर जिले के महावीर चौक पर स्थित बाबा पेट्रोल पंप के पास बीती रात शिंदे समूह के विधायक संजय शिरसाट की कार पर अज्ञात लोगों पथराव किया और फरार हो गए।

संभाजी नगर पुलिस पथराव करने वालों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार रविवार को शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट अपने परिवार के साथ कार से काम के सिलसिले में संभाजी नगर जिले में गए थे। वहां से लौटते समय रविवार देर रात उनकी कार शहर के बाबा पेट्रोल पंप के पास पहुंची। उसी समय बाबा पेट्रोल पंप के पास कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी । इस झगड़े को सुलझाने के लिए विधायक संजय शिरसाट मौके पर गए। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने विधायक की गाड़ी पर पथराव किया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। इस घटना की जानकारी संभाजीनगर जिले में फैल गई, जिससे घटना के बाद शहर के शिवसैनिक बाबा पेट्रोल पंप पर पहुंच गये। जिससे इलाके मेंतनावग्रस्त माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही संभाजी नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया और शिवसैनिकों से घर जाने की अपील की। संभाजी नगर पुलिस ने इस घटना के बाद अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है पथराव करने वालों को सरगर्मी से तलाश रही है।

Check Also

हमारी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं : राजनाथ सिंह

मुंबई । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वसई पश्चिम के दीवानमान ग्राउंड में आयोजित महायुति …