कानपुर । केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार की सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है। शहर में कुल 61 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। कानपुर में लगभग 30 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के साथ ही अन्य गोपनीय सुरक्षा एजेंसिया के माध्यम से की जा रही है।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिशचन्दर ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंताम किया गया है। शहर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज बेनाझाबर समेत शहर में कुल 61 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा में 30 हजार अभ्यार्थी शामिल होंगे।
The Blat Hindi News & Information Website