कनाडा ओपन: राजावत ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी को दी शिकस्त

कैलगरी। उभरते भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने अपना स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखते हुए शीर्ष वरीय और विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराकर कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

विश्व के 39वें नंबर के खिलाड़ी राजावत ने शुक्रवार रात एक घंटे 19 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में एंटोनसेन को 21-11, 17-21, 21-19 से हराया।

एंटोनसेन के खिलाफ जीत 22 वर्षीय राजावत की शीर्ष-10 खिलाड़ियों पर पहली जीत है। वह सेमीफाइनल में फ्रांस के एलेक्स लैनियर से भिड़ेंगे, जो उनका दूसरा विश्व टूर सुपर 500 सेमीफाइनल होगा।

हालांकि, ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को चीनी ताइपे की पेई शान हसीह और एन-त्ज़ु हंग की जोड़ी ने 18-21, 21-19, 16-21 से हराया।

राजावत प्रतियोगिता में बचे एकमात्र भारतीय हैं।

उन्होंने पहले और दूसरे दौर में क्रमशः उच्च रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों – विश्व में 24वें नंबर के डेनमार्क के रासमस गेम्के और 33वें स्थान पर काबिज जापान के ताकुमा ओबैयाशी के खिलाफ जीत हासिल की थी।

Check Also

मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला

मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …